यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कमालगंज। रुपए की धोखाधड़ी में माहिर व्यापारी सुशील गुप्ता का गैर जमानती वारंट जारी हो गया है । जिसके कारण अब सुशील गुप्ता बिल में छुपा है। सुशील गुप्ता ने समीर नर्सिंग होम के संचालक अनवर मिर्जा , वारिश हयात, संजीव पांडेय सहित तमाम लोगों के साथ ठगी व धोखाधड़ी की।
अनवर मिर्जा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सुशील गुप्ता से हमारी दोस्ती हो गई थी दोस्ती की आड़ मे घूमने के बहाने ये हमको बॉम्बे और गोवा ले गया जहा पर इसने हमको अपनी महिला मित्रों से मिलवाया और उनके साथ हमारी आपत्ति जनक फोटो और वीडियो बना लिए और हमको ब्लैकमेल करने लगा और दबाव बनाया की हमको दस लाख रुपए दो नही तो फ़ोटो वायरल कर हमारी इज्जत खऱाब कर देंगे तब मैने इसको कई बार रूपए दिए तब से यह लगातार जानमाल की धमकी देकर हमारा उत्पीडऩ कर रहा था मैंने सारी बात अपनी पत्नी को बताई तब उनके सहयोग से न्यायालय में याचिका दायर कर मुकदमा दर्ज कराया अब गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सुशील गुप्ता फरार है। पुलिस इस शातिर की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
आपको बता दे की अनवर मिर्जा से ब्लैकमेलिंग कर उसने पांच लाख की ठगी की। अपनी मीठी मीठी बातों में लोगों को फसाकर उनकी जमीन हड़पना, धोखाधड़ी करना इसका पेशा है। भाजपा नेताओं के साथ धक्कामुकी कर ली गई फोटो को सोशल मीडिया पर इस प्रकार डाला जाता था जैसे सारे नेता इसके सगे संबंधी हो। भोले भाले लोग इसकी बातो में आकर ठगी का शिकार हो जाते थे और अभी भी लगातार होते जा रहे है देखने वाली बात यह है की आखिर यह शातिर अपराधी कब पुलिस के हत्थे चढ़ता है।
पहले बनाए नेताओं से संबंध फिर शुरू की धोखाधड़ी, अब छुपा बिल में
