19 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 3237

जिले में खुफिया अलर्ट के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा पर रहेगी सख्त निगरानी

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले में सुरक्षा को लेकर जारी खुफिया अलर्ट के बीच एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा: जिले में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क रहेगा।
सख्त निगरानी: एसपी आलोक प्रियदर्शी ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों के आसपास भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
डिजिटल सुरक्षा: परीक्षा के दौरान नकल रोकने और किसी भी प्रकार की धांधली को समाप्त करने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है, और परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
परीक्षा में पारदर्शिता: एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा है कि परीक्षा की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के अन्य पहलू
आसपास के क्षेत्रों में गश्त: परीक्षा केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की नियमित गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
संपर्क और सूचना: प्रशासन ने परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या या असुविधा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी और उनके परिजन अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
सामुदायिक सहयोग: एसपी ने जिले के नागरिकों से भी अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
एसपी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि खुफिया अलर्ट और पुलिस भर्ती परीक्षा दोनों के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे। परीक्षा के साथ-साथ जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत से मिला

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम फतेहगढ़, अजय कुमार से भोलेपुर स्थित उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री प्रमोद गुप्ता के साथ जिला मंत्री एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, फतेहगढ़ नगर के युवा अध्यक्ष संदेश अग्रवाल, फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, फतेहगढ़ नगर उपाध्यक्ष नदीम खान, और लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार कनौजिया शामिल थे। संगठन की ओर से अधीक्षण अभियंता को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मुख्य मांग यह थी कि जिन घरों में पहले से घरेलू कनेक्शन लगे हुए हैं और अगर वह घर मालिक अपने घर के आगे एक छोटी सी दुकान खोलता है, तो उसके कनेक्शन को कमर्शियल में परिवर्तित न किया जाए। इस तरह के छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने लिंजीगंज के एक सम्मानित व्यापारी अशोक कनौजिया से संबंधित कई वर्षों से लंबित बिजली विभाग की समस्या का भी उल्लेख किया और अधीक्षण अभियंता से अनुरोध किया कि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके अलावा, लिंजीगंज में कुछ दुकानों की छत पर फर्श से छूते हुए बिजली के क्षतिग्रस्त तारों के बारे में भी अवगत कराया गया, जिससे बरसात के मौसम में किसी भी अनहोनी घटना की आशंका व्यक्त की गई। फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने चूड़ी वाली गली में फैले हुए बिजली के तारों की समस्या को भी उठाया। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण विभागीय नियमों के अनुसार शीघ्र किया जाएगा और भविष्य में किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विभाग हर समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर है।

कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा विषयक बैठक सम्पन्न

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी.के. सिंह की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि केवल स्वच्छ छवि वाले अधिकारियों की ही ड्यूटी परीक्षा के दौरान लगाई जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि दागी छवि वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में परीक्षा ड्यूटी से दूर रखा जाए।
परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दो वाहन किराए पर लेने का भी निर्णय लिया गया, ताकि परीक्षा शासन की मंशा और नियमों के अनुरूप संपन्न हो सके।
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि परीक्षा का आयोजन 15 एडेड और 3 सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल परीक्षा के दौरान जमा कर लिए जाएंगे, जो परीक्षा समाप्ति के बाद वापस किए जाएंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने देने के निर्देश दिए।

लोधी जागृति मंच फर्रुखाबाद की बैठक सम्पन्न, आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शनिवार को लोधी जागृति मंच फर्रुखाबाद की बैठक आर.सी. राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को वीरांगना अवन्तिबाई लोधी जी की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। साथ ही, 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को ऐतिहासिक रूप से मनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने सरनेम लोधी लगाने पर भी जोर दिया, जिससे समुदाय की एकता और पहचान को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मंच के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें जिला महासचिव उधन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम सिंह सभासद, विश्वनाथ राजपूत, राहुल राजपूत, आदेश राजपूत, मानसिंह राजपूत, शेर सिंह राजपूत, तोताराम राजपूत, सोनू राजपूत, अनिल राजपूत, राघवेंद्र राजपूत, और राजवीर राजपूत शामिल थे।
बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी सदस्य आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।

सिंधी धर्मशाला में कांग्रेस की विचार गोष्ठी आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का सम्मान

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। सिंधी धर्मशाला में कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री प्रकाश प्रधान द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में श्री बॉबी दुबे, रीतेश शुक्ला, अरविंद कुमार दुबे, कुलभूषण श्रीवास्तव, और अरविंद शुक्ला शामिल थे।
इस अवसर पर महिला शहर अध्यक्ष जानकी शुक्ला, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष खालिद उस्मानी, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवशीष तिवारी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष हिलाल शफीकी, और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद के निजी सहायक अनिल मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में जिला महासचिव डालचंद्र कठेरिया, वासीमुज़म खान, राशिद खान, युथ कांग्रेस जिला महासचिव अर्जुन शर्मा, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष बाबू खान, अपूर्व पाठक, अतीक सलमानी, सलीम खान, सिक्की सारस्वत, महादेव यादव, एडवोकेट अमर मिश्रा, रिषभ मिश्रा, एडवोकेट आदित्य मिश्रा, वात्सल्य मिश्रा, महिंद्रा दिवाकर, राजीव दिवाकर, संजीव दिवाकर, अशोक कुमार, कुनाल दिवाकर, अंकुश वर्मा, अमित प्रजापति, आशु सक्सेना, शिवराम, अन्ना गुप्ता, आकाश दिवाकर, और निखिल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल मिश्रा ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम में जनपद का भारी योगदान है उन्हीं के वंशज आज भी जिले के लिए संघर्ष का ऐलान किए हुए हैं ऐसे में हम सब उनके साथ रह कर आजादी के दीवानों की मशाल को जलाए रखने के लिए संकल्प बद्ध हैं।

समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधमंडल बिजली संबंधी कुछ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिले के अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम फतेहगढ़ अजय कुमार से भोलेपुर स्थित उनके ऑफिस में भेंट करने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री प्रमोद गुप्ता के अलावा संगठन के जिला मंत्री एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता , फतेहगढ़ नगर के युवा अध्यक्ष श्री संदेश अग्रवाल , फतेहगढ़ के नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ,फतेहगढ़ के नगर उपाध्यक्ष नदीम खान, लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार कनौजिया के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की । संगठन की तरफ से बिजली संबंधी समस्याओं का मांग पत्र भी अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया , जिसमें मुख्य रूप से यह मांग की गई है कि जिन घरों में घरेलू कनेक्शन पहले से लगे हुए हैं और अगर वह घर मालिक अपने घर के आगे एक बहुत छोटी सी दुकान रख लेता है तो उसका कनेक्शन भी कमर्शियल में परिवर्तित कर दिया जाता है । ऐसे लोगों का विभाग के नियमानुसार छोटे व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए । लिंजीगंज के एक सम्मानित व्यापारी अशोक कनौजिया से संबंधित कई वर्षों से लंबित चली आ रही बिजली विभाग की समस्या का भी जिक्र किया गया तथा अधीक्षण अभियंता जी से अनुरोध किया गया कि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण नियमानुसार किया जाए । संगठन की तरफ से जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि लिंजीगंज में कुछ दुकानों की छत पर फर्श से छूते हुए बिजली के क्षतिग्रस्त तार पोल से लेकर रोड के पीछे साइड में स्थित गली के मकानों तक गए हुए हैं जिससे इस बरसात के मौसम में पानी बरसने पर दुकानों पर करंट आने पर किसी भी दिन कोई अनहोनी घटना घटित होने पर काफी जान माल की हानि भी हो सकती है । फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने फतेहगढ़ स्थित चूड़ी वाली गली में फैले हुए बिजली के तारों के संबंध में समस्या रखी। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं को विभाग के नियमानुसार शीघ्र निस्तारित किया जाएगा।