30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधमंडल बिजली संबंधी कुछ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिले के अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम फतेहगढ़ अजय कुमार से भोलेपुर स्थित उनके ऑफिस में भेंट करने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री प्रमोद गुप्ता के अलावा संगठन के जिला मंत्री एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता , फतेहगढ़ नगर के युवा अध्यक्ष श्री संदेश अग्रवाल , फतेहगढ़ के नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ,फतेहगढ़ के नगर उपाध्यक्ष नदीम खान, लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार कनौजिया के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की । संगठन की तरफ से बिजली संबंधी समस्याओं का मांग पत्र भी अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया , जिसमें मुख्य रूप से यह मांग की गई है कि जिन घरों में घरेलू कनेक्शन पहले से लगे हुए हैं और अगर वह घर मालिक अपने घर के आगे एक बहुत छोटी सी दुकान रख लेता है तो उसका कनेक्शन भी कमर्शियल में परिवर्तित कर दिया जाता है । ऐसे लोगों का विभाग के नियमानुसार छोटे व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए । लिंजीगंज के एक सम्मानित व्यापारी अशोक कनौजिया से संबंधित कई वर्षों से लंबित चली आ रही बिजली विभाग की समस्या का भी जिक्र किया गया तथा अधीक्षण अभियंता जी से अनुरोध किया गया कि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण नियमानुसार किया जाए । संगठन की तरफ से जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि लिंजीगंज में कुछ दुकानों की छत पर फर्श से छूते हुए बिजली के क्षतिग्रस्त तार पोल से लेकर रोड के पीछे साइड में स्थित गली के मकानों तक गए हुए हैं जिससे इस बरसात के मौसम में पानी बरसने पर दुकानों पर करंट आने पर किसी भी दिन कोई अनहोनी घटना घटित होने पर काफी जान माल की हानि भी हो सकती है । फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने फतेहगढ़ स्थित चूड़ी वाली गली में फैले हुए बिजली के तारों के संबंध में समस्या रखी। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं को विभाग के नियमानुसार शीघ्र निस्तारित किया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article