14 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 3221

कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0
Digvijay Singh
Digvijay Singh

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर दी है।

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने लिखा, ‘मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों तक आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय किसी से नहीं मिल पाउंगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।’

सिपाही भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

0
UP Police constable
UP Police constable

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) को लेकर ताजा अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा सेंटर का विवरण लिखा है। परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और पहचान पत्र भी लाना होगा। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक से ए़डमिट कार्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

 बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अलग-अलग तिथियों में अपलोड किया होगा। निर्धारित परीक्षा दिवस के सापेक्ष प्रवेश पत्र जारी होने की नियत तिथि से पूर्व किसी भी अन्य परीक्षा तिथियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे।

बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि वह अपनी परीक्षा तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होने की अंकित तिथि को ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बता दें बोर्ड द्वारा 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा (Constable Exam)  का एडमिट कार्ड आज अपलोड कर दिया है। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा का 21 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा का 22 अगस्त को, 30 अगस्त की परीक्षा का 27 अगस्त को और 31 अगस्त की परीक्षा का 28 अगस्त को एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा।

सिपाही (Constable Exam)  सीधी भर्ती की दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में अपने आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड का सत्यापन कराना होगा। अन्य अभ्यर्थियों को भी इसी तरह दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व किसी को भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनके परीक्षा केंद्रों वाले जिलों की सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

फरवरी में हुई परीक्षा (Constable Exam) के लिए करीब 48 लाख आवेदन आए थे, जिन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। सॉल्वरों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड तकनीक का इस्तेमाल करेगा। दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी होगी।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

0
Share Market
Share Market

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market)  में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से शेयर बाजार की रफ्तार तेज हो गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट (Share Market)  के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर 2.40 प्रतिशत से लेकर 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, भारती एयरटेल, सिप्ला, टाटा स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 1.64 प्रतिशत से लेकर 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market)  में 2,253 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,464 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 789 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो की ट्रक से भिडंत, 7 श्रद्धालुओं की माैत

बीएसई का सेंसेक्स आज 297.86 अंक की मजबूती के साथ 80,722.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 80,517.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 476.94 अंक की तेजी के साथ 80,901.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 76.25 अंक उछल कर 24,648.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 24,607.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों के एक्टिव हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 147.70 अंक की तेजी के साथ 24,720.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,424.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, निफ्टी ने 31.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,572.65 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो की ट्रक से भिडंत, 7 श्रद्धालुओं की माैत

0
road accident
Horrible road accident in Bageshwar Dham

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे (Road Accident) से कोहराम मच गया। कदारी के पास नेशनल हाइवे-39 पर बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham) के श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर घायल हैं। मरने वालों में बुजुर्ग और बच्‍चे शामि‍ल हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है।

यह हादसा झांसी खजुराहो हाइवे एनएच 39 पर सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham) के लिए निकले थे। ऑटो संचालक ने ओवरलोड सवारी बिठा ली। कदारी के पास ऑटो (UP95/AT 2421)  ट्रक (PB13 /BB6479) में पीछे से जा घुसा। टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन

माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। सामने आई जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका (उम्र डेढ़ साल) की मौत हुई है।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन

0
Balkrishna Tripathi
Balkrishna Tripathi

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख बाल कृष्ण त्रिपाठी (Balkrishna Tripathi ) का लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। वर्तमान में आपका केंद्र भारती भवन राजेंद्र नगर लखनऊ था।

वह (Balkrishna Tripathi ) जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक और क्षेत्र के संपर्क प्रमुख रहे।

इसके बाद अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख के दायित्व की घोषणा होने के बाद आपका केंद्र नागपुर हो गया। लंबे समय तक आप नागपुर में ही रहे। हाल ही में आपका केंद्र भारती भवन लखनऊ हुआ था।

माफिया अनुपम दुबे के नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की तैयारी

अंतिम दर्शन के लिए उनके (Balkrishna Tripathi ) पार्थिव देह को भारती भवन राजेंद्र नगर लखनऊ में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) अपराह्न 3:00 बजे भैरव घाट गंगा तट कानपुर में होगा।

उधमपुर में CRPF दल पर हमला, इंस्पेक्टर शहीद

0

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला (Terrorist Attack ) कर दिया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर के शहीद होने की खबर है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अभी भी मुठभेड़ जारी है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उधमपुर के रामनगर के चील में सीआरपीएफ की नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद हो गए।

बता दें कि, इससे पहले आतंकियों ने सात अगस्त को उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर हमला (Terrorist Attack ) किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया।

मौसम खराब होने के कारण आतंकी धुंध का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे। माना जा रहा है कि उधमपुर के बसंतपुर के ऊपर जंगल में आतंकियों के कुछ ग्रुप यहां बीते कुछ महीने से छिपे हुए हैं।