26 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

उधमपुर में CRPF दल पर हमला, इंस्पेक्टर शहीद

Must read

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला (Terrorist Attack ) कर दिया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर के शहीद होने की खबर है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अभी भी मुठभेड़ जारी है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उधमपुर के रामनगर के चील में सीआरपीएफ की नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद हो गए।

बता दें कि, इससे पहले आतंकियों ने सात अगस्त को उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर हमला (Terrorist Attack ) किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया।

मौसम खराब होने के कारण आतंकी धुंध का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे। माना जा रहा है कि उधमपुर के बसंतपुर के ऊपर जंगल में आतंकियों के कुछ ग्रुप यहां बीते कुछ महीने से छिपे हुए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article