33 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025
Home Blog Page 3

नारी सुरक्षा व स्वालंबन को समर्पित होगा कला महाकुंभ, ओडीओपी को मिलेगा विशेष मंच

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 दिनों तक आयोजित हो रहे कला महाकुंभ में नारी सुरक्षा, स्वालंबन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शनों का मंच सजेगा। कला महाकुंभ के नाम से आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडोओपी) और मिशन शक्ति को विशेष मंच मिलेगा।

बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी लखनऊ के विशाल स्मृति उपवन में 26 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे कला महाकुंभ में अप्रतिम महिला शक्तियों, कलाकारों और नई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को खास तौर से विश्व विभूति सम्मान, कला विभूति सम्मान, आदर्श सम्मान और कला सम्मान से नवाजा जाएगा। कला महाकुंभ के दौरान महिला उद्यमियों व ओडीओपी के क्षेत्र में विशेष काम कर रही महिला शिल्पियों को भी सम्मानित किया जाएगा। लगभग महीने भर चलने वाले कला महाकुंभ के दौरान हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी देने के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय पदमश्री श्री अद्वैत गड़नायक, श्रीमती गौरी घोष, कवियत्री एवं साहित्यकार, श्रीमती विमल पंत, वरिष्ठ गायिका, सुगम एवं लोकगीत, श्रीमती ज्योति मोदक, सचिव, आईपीएस ओडब्लूए, श्री दिनेश चंद्र दुबे, पूर्व आईपीएस एवं श्री कीर्ति शंकर अवस्थी, पूर्व संयुक्त निदेशक पंचायत राज, श्री आर पी श्रीवास्तव पूर्व जिला जज, श्री एस के द्विवेदी जी मौजूद रहे।

कला महाकुंभ के बारे में जानकारी देते हुए बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक पदमश्री श्री अद्वैत गड़नायक जी ने बताया कि यह आयोजन भारत के समृद्ध दर्शन, सभ्यताओं, प्राचीन कलाओं एवं संस्कृति जैसे संगीत, कला, साहित्य, मूर्तिकला, चित्रकला व अभिनय कला, हस्तकला व पाक कला की एक आलौकिक झलक पेश करेगा। उन्होंने कहा कि कला महाकुंभ के दौरान फाउंडेशन उन युवा महिला उद्यमियों को सम्मानित करेगा जो अपने नवाचार व दृढ़ संकल्प से समाज में सकारात्मक बदलाव लायी हैं। श्री अद्वैत गड़नायक जी ने बताया कि कला महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले नवरात्रि पर्व में डांडिया का भी आयोजन होगा। इसके अलावा पूरे महीने हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

श्री अद्वैत गड़नायक ने बताया कि इस भव्य आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित विशेष प्रदर्शनी होगी। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के हर जिले की विशिष्ट कलाकृतियों, हस्तशिल्प व उत्पादों को रखा जाएगा जो स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगी। ओडीओपी प्रदर्शनी में जिला विशेष के उत्पादों के बनने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी व उन्हें बनाने वाले कारीगरों को बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। कला महाकुंभ का एक अन्य खास आकर्षण पाक कला से संबंधित होगा जहां विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों का स्वाद आगंतुकों को चखने को मिलेगा।

प्रेस वार्ता में मौजूद श्री दिनेश चंद्र दुबे ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कला महाकुंभ के दौरान महिला कवियों की प्रतिभागिता वाली काव्य गोष्ठी, महिला साहित्यकारों के अवदान पर चर्चा व उनका सम्मान भी होगा। देश की जानी-मानी महिला कलाकार कला महाकुंभ के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

भ्रष्टाचार पर सख़्त हुई कप्तान: 19 दागी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

0

ईमानदार प्रशासन की मिसाल बनीं महिला एसपी आरती सिंह

फर्रुखाबाद। जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बड़ा कदम उठाते हुए 19 दागी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई न सिर्फ प्रशासनिक सख़्ती का परिचायक है, बल्कि भ्रष्ट तंत्र पर ईमानदार नेतृत्व का करारा तमाचा भी है।

लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में कोतवाली कायमगंज के सिपाही सिद्धु सिंह, थाना शमसाबाद के आशु देओल, थाना कंपिल के शोभित चौहान, सिपाही मुन्नेद्र, दीवान सुनील पटेल, थाना नवाबगंज के अमरीप यादव और राजकुमार, चालक कृष्णपाल, तथा सिपाही रिंकू सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा थाना कादरी गेट के सिपाही मंजीत सिंह व कपिल कुमार, कोतवाली फर्रुखाबाद के प्रशांत व विजय जोशी, थाना जहानगंज के चालक अमलेश, थाना कमालगंज के संजय सिंह व जयवेद्र, कोतवाली फतेहगढ़ के राहुल माहौर, कार्यालय वाचक दीवान जूली शर्मा और सिपाही मनोज कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सभी पर भ्रष्टाचार व कर्तव्यहीनता जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की यह कड़ी कार्रवाई बताती है कि अब फर्रुखाबाद पुलिस में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनता को एक ईमानदार और जवाबदेह पुलिस देने की दिशा में यह कदम ऐतिहासिक और प्रशंसनीय है। महिला आईपीएस की यह पहल न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले के लिए ईमानदारी का अनुकरणीय उदाहरण है।

1 जुलाई से शुरू हुआ राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान, आपसी सुलह से निपटेंगे लंबित मामले

0

फर्रुखाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को जिला न्यायालय परिसर स्थित विशेष कक्षा में “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान” को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह अभियान पूरे भारत में एक साथ 1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों को आपसी सुलह के माध्यम से शीघ्र और सौहार्दपूर्ण ढंग से निस्तारित करना है।

बैठक का संचालन माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के निर्देशन में किया गया, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली की मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के निर्देशों के अनुसार विस्तृत विचार विमर्श हुआ।बैठक में यह तय किया गया कि जनपद के समस्त न्यायालयों में लंबित मामलों की पहचान कर, उन्हें मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से निस्तारित कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उपयुक्त मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस भेजें और मध्यस्थता केंद्र में उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें।

विशेष रूप से निम्न श्रेणियों के मामलों को इस अभियान के तहत मध्यस्थता हेतु चिह्नित किया गया है—वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, बैंक ऋण, व्यापारिक विवाद, सेवा विवाद, श्रमिक और औद्योगिक विवाद, उपभोक्ता विवाद, पारिवारिक संपत्ति विवाद, समझौते योग्य दीवानी व फौजदारी प्रकृति के अन्य मामले तथा भूमि अधिग्रहण संबंधी विवाद।

इस बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय जमशेद अली, पीठासीन अधिकारी मोटर वाहन दुर्घटना न्यायालय संतोष कुमार तिवारी, एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

बैठक के अंत में वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से यह अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में भाग लें और अपने लंबित मामलों का समाधान आपसी सहमति के माध्यम से कराएं, जिससे न्यायालयों में लंबित मामलों का बोझ कम हो सके और आम जन को शीघ्र न्याय मिल सके।

बजरंग दल के सेवा सप्ताह के तहत लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

0

शमशाबाद, फर्रुखाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत शमशाबाद के ग्राम कासिमपुर तराई में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

बजरंग दल के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सेवा सप्ताह का आयोजन 1 जुलाई से 7 जुलाई तक किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा सेवा, वृक्षारोपण, सफाई अभियान सहित कई समाजसेवी कार्यक्रम शामिल हैं।

इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य, श्री श्याम सहयोगी सिद्धांत सिंह, नगर अध्यक्ष श्रीनिवास चतुर्वेदी, जिला सहसंयोजक सुदीप कुमार, जिला सहकारी शिक्षण प्रमुख नितिन राजपूत, संयोजक संजय, गौ रक्षा प्रमुख राजा बाबू, अवनीश कुमार, तथा दुर्गा वाहिनी की विधि सिंह का विशेष योगदान रहा।

सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया और ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा में सहायक बने।

योगी कैबिनेट बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, JPNIC का संचालन करेगा LDA

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 30 अहम फैसले पर मुहर लगी। इसमें आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही जेपीएनआईसी के संचालन की जिम्मेदारी भी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दी गयी है। लोकभवन में आयोजित हुए अहम फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी।

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए 49 किमी का लिंक एक्सप्रेस बनेगा। यह पूर्वाचल एक्सप्रेस को जोड़ेगा। 4776 करोड़ लागत आएगी।
-JPNIC लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपा गया।
– उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के गठन को मंजूरी।
– उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधियां तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशंस – 2025 लागू करने को मंजूरी।
– बैठक में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी एरिया रेगुलेशन 2025 को मंजूरी दी।
– यूपी में निजी क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय, मोदीनगर, गाजियाबाद की स्थापना को मंजूरी।
– यूपी उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली 1975 में संशोधन को मंजूरी।
– यूपी ग्राम विकास अधिकारी सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी।a
– यूपी पशुपालन विभाग वेटनरी फार्मासिस्ट सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी।
– यूपी भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की मंजूरी।

फगवाड़ा में 6.5 क्विंटल गोमांस बरामद, 16 के खिलाफ मामला दर्ज

0
FIR
FIR

फगवाड़ा: पंजाब में फगवाड़ा के निकट चाचोकी गांव में पुलिस ने एक ढाबे से 6.5 क्विंटल गौमांस बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि संयुक्त गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह निवासी जलालपुर निकट पटियाला की शिकायत पर कल रात ढाबे के पीछे कोल्ड स्टोर से 6.5 क्विंटल गौमांस जब्त किया और ज्योति ढाबा के मालिक तासीम, भूरा (हापुड़) सहित 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

आरोपियों में विजय और बब्बू (दोनों बसंत नगर फगवाड़ा), अरमान निवासी मायामार और विलास राणा निवासी सहारनपुर के अलावा नौ अन्य अज्ञात शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा ने इसकी पुष्टि करते हुए आज यहां बताया,“ होशियारपुर रोड ‘हड्डा रोड़ी’ पर गायों को काटा जा रहा था और उन्हें इस कोल्ड स्टोर में पैक किया जा रहा था।”

फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) भारत भूषण और थाना प्रभारी उषा रानी के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन सिटी फगवाड़ा से एक टीम मौके पर पहुंची। श्री भूषण ने कहा,“मांस के नमूने एकत्र करने और उसकी प्रकृति का पता लगाने के लिए एक पशु चिकित्सा दल का गठन किया गया है। परीक्षण के परिणामों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि कश्मीर में लंबे समय से गोमांस भेजा जा रहा था।”

फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल पार्षद संजीव बुग्गा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।