11 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 3

आगामी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 100 दिवसीय कार्य योजना की घोषणा

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को आगामी चुनाव (upcoming elections) से पहले आक्रामक राजनीतिक अभियान के संकेत के रूप में एक व्यापक 100 दिवसीय कार्य योजना की घोषणा की। इस कार्यक्रम का अनावरण प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने किया। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और जन अधिकारों के मुद्दों पर भाजपा सरकार का सामना करने के लिए तैयार है।

मीडिया को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अगले 100 दिनों में भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ जनमत जुटाने में व्यतीत करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल एमजीएनआरईजीए के कानूनी ढांचे को कमजोर करने, मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) में हेरफेर करके वैध मतदाताओं के नाम हटाने और संवैधानिक सुरक्षा उपायों को कमजोर करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस राज्य भर में निरंतर जन भागीदारी के माध्यम से इन कदमों का विरोध करेगी।

इस कार्यक्रम का एक प्रमुख घटक उत्तर प्रदेश भर में 30 से अधिक “संविधान संवाद महापंचायतों” का आयोजन होगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्तर पर चलाए गए अभियान से प्रेरित इन व्यापक जन संवादों का उद्देश्य योगी आदित्यनाथ सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करना और संविधान की रक्षा के लिए नागरिकों को एकजुट करना है। यह अभियान 24 जनवरी, 2026 को सीतापुर से शुरू होगा और बाद में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर और प्रतापगढ़ सहित प्रमुख शहरों और जिलों को कवर करेगा।

कांग्रेस ने रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईगा) की रक्षा के लिए राज्यव्यापी “एमजीएनआरईगा बचाओ” आंदोलन की भी घोषणा की, जिसे 2006 में यूपीए-प्रथम सरकार के दौरान लागू किया गया था। मिश्रा ने कहा कि एमजीएनआरईगा ने ग्रामीण भारत को सम्मान, रोजगार सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, विशेष रूप से आर्थिक मंदी और कोविड-19 महामारी के दौरान। पार्टी ने योजना की कानूनी वैधता बहाल करने और एमजीएनआरईगा श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी 400 रुपये निर्धारित करने की अपनी मांग दोहराई।

एसआईआर प्रक्रिया के मुद्दे पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने योग्य मतदाताओं को मताधिकार से वंचित न करने के लिए सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों की निगरानी समितियां गठित की हैं। बूथ स्तर पर समन्वयकों की तैनाती पहले ही हो चुकी है और एक महीने के भीतर फॉर्म-6 के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने पिछले नौ महीनों में लगभग 9,000 मंडल गठित करके और लगभग 1.5 लाख बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति करके अपने संगठनात्मक आधार को मजबूत किया है।

कांग्रेस ने यह भी दोहराया कि वह 2026 के पंचायत चुनाव स्वतंत्र रूप से और पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। इसके अलावा, नवंबर 2026 में होने वाले विधान परिषद चुनावों की तैयारियां चल रही हैं, जहां पार्टी सभी 11 स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेताओं के अनुसार, लगभग 80,000 स्नातक मतदाता और 32,000 शिक्षक मतदाता पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं।

संविधान संवाद कार्यक्रमों के समापन के बाद, कांग्रेस लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करेगी। पार्टी दिसंबर 2026 तक प्रमुख शहरों और संभागीय मुख्यालयों में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी स्थापना की 140वीं वर्षगांठ भी मनाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन के उत्सव के साथ हुआ। आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने केक काटकर प्रियंका गांधी के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, जबकि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और कांग्रेस नेतृत्व और विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराकर इस अवसर को मनाया।

राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार में फेरबदल का आरोप, अखिलेश यादव ने अवधेश साहू को किया सम्मानित

0

लखनऊ: राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार (state level Vivekananda Youth Award) के लिए चयनित होने के बावजूद अंतिम समय में सूची से नाम हटाए जाने से आहत लखनऊ निवासी श्री अवधेश कुमार साहू ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की। बताया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्री साहू को सम्मानित किया जाना था। इसके लिए उन्हें सम्मान समारोह में उपस्थित होने का औपचारिक आमंत्रण भी प्राप्त हुआ था, लेकिन ऐन मौके पर कथित ऊपरी दबाव के चलते पुरस्कार सूची में फेरबदल कर उनका नाम हटा दिया गया।

श्री अवधेश कुमार साहू की आपबीती सुनने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 51,000 रुपये (इक्यावन हजार रुपये) की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने पुरस्कार सूची में की गई कथित हेराफेरी की कड़ी निंदा की।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई युवाओं के मनोबल को तोड़ने वाली है। समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके आत्मसम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष श्री अवनीश यादव, विशाल कुमार गुप्ता, राम प्रकाश मौर्य, सुधीर यादव, सूरज सहित अन्य लोग भी उपस्थित

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी का प्रथम अयोध्या आगमन

0

अयोध्या: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) का पहला अयोध्या (Ayodhya) आगमन ऐतिहासिक और भव्य रहा। इस अवसर पर रौनाही टोल प्लाजा पर ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूल-मालाओं की वर्षा और गगनभेदी नारों के बीच उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूरा क्षेत्र भगवामय वातावरण में सराबोर नजर आया।

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक श्री चंद्रभानु पासवान ने किया। उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ रौनाही टोल पर 501 किलो पुष्पों की वर्षा कर श्री पंकज चौधरी का भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें फूलों की माला पहनाई गई तथा हनुमान जी की गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात चन्द्रभानु पासवान लगभग 500 गाड़ियों के अपने विशाल काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी जी के साथ अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। हर स्थान पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री संजीव सिंह, सम्भू सिंह, महंत राजूदास, इमरान ख़ान, अरविंद कुमार, अशोक कसौधन सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुल मिलाकर, प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी का यह प्रथम अयोध्या दौरा संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने वाला साबित हुआ।

राजस्थान में स्कूली छात्रा से बलात्कार कर सड़क पर फेंका, आरोपी फरार

0

बीकानेर: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा (schoolgirl)के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह घटना पिछले मंगलवार (6 जनवरी) को हुई थी, लेकिन पीड़िता के परिवार ने रविवार शाम को नापासर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा, “इससे पुलिस को दोषियों को पकड़ने में मदद मिलेगी।” परिवार की शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता एक आरोपी को जानती थी, लेकिन दूसरे को नहीं।

पुलिस ने कहा, “दोनों आरोपियों ने स्कूल से घर लौटते समय पीड़िता को जबरन कार में अगवा कर लिया और फिर भाग गए।” नापासर पुलिस स्टेशन की अधिकारी सुषमा राठौर ने बताया कि परिवार ने भी शिकायत में आरोपियों के नाम दर्ज कराए हैं और आरोप लगाया है कि बलात्कार के बाद उनकी बेटी को वहीं छोड़ दिया गया था।

उन्होंने कहा, “जब पीड़िता स्कूल से घर के लिए निकली, तो दो लोगों ने उसे जबरन कार में बिठाया और घुमाने ले गए। इसी दौरान उसके साथ बलात्कार किया गया। जब पीड़िता चिल्लाई, तो ग्रामीणों ने कार का पीछा किया और आरोपियों ने उसे सड़क पर फेंक दिया और भाग गए।”

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। राठौर ने कहा, “आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।” अधिकारी ने दावा किया कि सर्कल ऑफिसर (सीओ) हिमांशु शर्मा संदिग्धों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

राठौर ने कहा, “वह नापासर पहुंच चुके हैं और पुलिस टीमें संदिग्धों की सक्रिय रूप से तलाश कर रही हैं।” इस बीच, इस घटना से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश फैल गया है, जिन्होंने पीड़ित के लिए शीघ्र न्याय की मांग की है।

सात बार के सांसद साक्षी महाराज का जन्मदिन बना शक्ति प्रदर्शन

0

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत दिग्गजों की मौजूदगी, विपक्ष और राम मंदिर पर दो टूक संदेश

उन्नाव: जनपद में सोमवार को भाजपा (BJP) के फायरब्रांड नेता और सात बार के सांसद महामंडलेश्वर डॉ. श्रीहरि साक्षी महाराज (MP Sakshi Maharaj का 69वां जन्मदिन राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाया गया। जिले में दिनभर चले कार्यक्रमों ने साफ संकेत दे दिया कि साक्षी महाराज न सिर्फ संगठन बल्कि जनसमर्थन के लिहाज से भी पूरी तरह मजबूत स्थिति में हैं। जन्मदिन समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार के कई बड़े चेहरे शामिल हुए, जिससे यह आयोजन राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गया।

शहर स्थित अरोड़ा रिसॉर्ट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा विशेष रूप से उन्नाव पहुंचे और सांसद साक्षी महाराज को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही।

समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान विपक्ष को मजबूत नहीं बल्कि और कमजोर करते हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि देश की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है, जबकि विपक्ष केवल बयानबाजी तक सीमित रह गया है।

राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बेहद सख्त और स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 साल पुराना कलंक का ढांचा अब इतिहास बन चुका है और उसकी जगह भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। आज अयोध्या न केवल देश बल्कि दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुकी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नमाज पढ़ने के लिए जो स्थान निर्धारित है, वहीं नमाज होगी। राम मंदिर के आसपास या परिसर में इसकी कोई अनुमति नहीं दी जा सकती। राम मंदिर की मर्यादा और गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

जन्मदिन के अवसर पर जनसेवा और धार्मिक कार्यक्रमों की भी विशेष झलक देखने को मिली। कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के 171वें निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज स्वयं शामिल हुए और जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान और फल वितरित किए।

उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है और अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों की सेवा कर उन्हें आत्मिक संतोष मिला है। उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष चेतन मिश्रा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस सेवा कार्यक्रम में करीब तीन सौ जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया गया।

इसी क्रम में उन्नाव के गदन खेड़ा स्थित साक्षी धाम में महामंडलेश्वर डॉ. श्रीहरि साक्षी महाराज के जन्मदिन पर भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जहां पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, विधायक श्रीकांत कटियार, सांसद प्रतिनिधि अमितेश सिंह नंदू, मंडल अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने भगवा वस्त्र, गुलदस्ता और राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सांसद को शुभकामनाएं दीं।

जन्मदिन समारोह की राजनीतिक अहमियत उस समय और बढ़ गई जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत कई बड़े नेता शुभकामनाएं देने पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल ने साक्षी महाराज को लड्डुओं से तौलकर जन्मदिन की बधाई दी, जो पूरे कार्यक्रम का आकर्षण रहा। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने स्वयं अरोड़ा रिसॉर्ट और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

दिनभर चले इन आयोजनों ने यह साफ कर दिया कि सात बार के सांसद साक्षी महाराज न केवल धार्मिक और सामाजिक बल्कि राजनीतिक रूप से भी उन्नाव की राजनीति के मजबूत स्तंभ बने हुए हैं। उनके जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने जिले की सियासत में एक स्पष्ट संदेश दिया कि साक्षी महाराज का कद आज भी उतना ही बड़ा और प्रभावशाली है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम योगी का संदेश : युवा ही भारत की सबसे बड़ी ताकत

0

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (CM Yog)i ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारत और भारतीयता को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने वाले युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Dayके अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा सम्मान एवं युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम में सहभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भर, ऊर्जावान और नवाचार से जुड़ा बताते हुए कहा कि “युवा ही राष्ट्र की दिशा और दशा तय करता है।”

खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत

5 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण

3 ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक खेल अवसंरचना के विस्तार से उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई खेल प्रतिभाएं देगा।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न जनपदों से आए युवाओं द्वारा लगाए गए स्टार्टअप, नवाचार और स्वदेशी उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग दे रही है और युवा उद्यमी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दे रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रदान कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण का मार्ग दिखाते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वामी विवेकानंद ने जिस आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण की बात की थी, वही आज के युवा की सबसे बड़ी पूंजी है। उत्तर प्रदेश का युवा जब आगे बढ़ेगा, तभी भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में और सशक्त होगा।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, स्टार्टअप उद्यमी, छात्र और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।