यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। देर रात चौकी आवास विकास पर तैनात एक सिपाही के साथ शहर के रहने वाले दो शराबियों ने अभद्रता कर दी। ममाले की सूचना सिपाही ने चौकी पर दी। जिस पर फोर्स मौके पर पहुंच गया और दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांति भंग में चालान कर दिया।
विवरण के अनुसार रविवार की देर रात्रि आवास विकास स्थित लोहिया तिराहे के पास से चौकी आवास विकास में तैनात सिपाही योगेश निकल रहा था। उसी दौरान वहां खडे शहर कोतवाली के मोहल्ला मजीद खां निवासी रितिक पुत्र सुनील व नाला मछरट््टा निवासी कृष्णा सिंह पुत्र स्व० धनश्याम नशे की हालत में वहां खड़े थे। उसी दौरान दोनों ने सिपाही योगेश के साथ अभद्रता कर दी। जब सिपाही ने विरोध किया तो दोनों युवक गाली गलौज करने लगे।
मामले की सूचना सिपाही योगेश ने चौकी पर दी। जिस पर दरोगा सहित फोर्स मौके पर पहुुंच गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। जब पुलिस पकडे गये लोगों को गाडी में बैठा रही थी उस समय दोनों युवकों ने पुलिस से धक्का मुक्की भी की। तब जाकर पुलिस को बल का प्रयोग करना पडा। दोनों को थाना कादरीगेट ले जाकर बंद कर दिया गया। सोमवार की सुबह पकड़े गये रितिक व कृष्णा सिंह को पुलिस ने शातिभंग में चालान कर दिया।