यूथ इंडिया (जहानगंज)। थाना क्षेत्र के जरारी गाँव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें खालिद सिद्दकी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ जान से मारने की कोशिश की गई। प्रार्थी ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को वह अपनी मोटरसाइकिल से फर्रुखाबाद जा रहा था, तभी उसे रोककर एराज नामक व्यक्ति ने बताया कि नाले के ऊपर लेन्टर डालने का काम चल रहा है, जिससे सफाई में समस्या आ सकती है।खालिद ने काम कर रहे लालू से सफाई के लिए पटिया डालने की मांग की, लेकिन लालू ने न केवल बत्तमीजी की, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर खालिद पर हमला कर दिया। इस हमले में खालिद को गंभीर चोटें आईं और उसका मोबाइल भी टूट गया। खालिद ने अपनी जान को खतरा बताते हुए थाने में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, दूसरी ओर, लालू और उसके साथियों ने खालिद पर आरोप लगाया है कि 10 हजार रूपये रंगदारी मांगते हुए मारपीट की। पुलिस ने खालिद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।