29.4 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

लापता मासूम बच्चे की हत्या से सनसनी, खंडहर पड़े मकान से बरामद हुई खून में सनी लाश

Must read

सुल्तानपुर। एक दिन पहले से लापता मासूम बच्चे का शव घर के पास ही स्थित एक खंडहरनुमा पुराने मकान से मिला। वह खून से लथपथ था। उसकी हत्या (Murder) गला रेतकर की गई थी। जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस संदेह के घेरे में आये एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सोनवा तारा गांव का। इसी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र का 5 साल का बच्चा अखिल बीते बुधवार को अचानक खेलते खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता न चल सका।लिहाजा परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी गोसाईंगंज थाने में दर्ज करवा दी थी।

पुलिस और परिजन दोनों बच्चों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान गुरुवार सुबह घर से थोड़ी दूर एक खंडहरनुमा पुराने मकान में जब खोजबीन की गई तो वहां अखिल का शव देख सबके होश उड़ गए। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया तो उसके शरीर में चोट के निशान पाए गए। मतलब साफ है कि किसी ने अखिल की हत्या की और उसके बाद उसे खंडहर नुमा पुराने मकान में छिपा दिया।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही गांव के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो पहली नजर में मामला हत्या का लगा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article