यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीडिंता और उसके ससुरलीजनों में चल रहे विवाद के चलते ससुरालीजनों ने उसके घर में घुस कर मार-पीट की। पीडिंता मोनिका के चाचा महेश चंद्र की तहरीर पर उदित ने शमशाबाद निवासी प्रभात, पीयूस व उसके दो अज्ञात साथियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आश्वासन दिया कि पीडित पछ को न्याय दिलाया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।