यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद ।यूपी में वर्ष 2024 – 25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्टूबर से प्रारंभ होगी। जो 31 दिसंबर तक ये चलेगी मक्का बाजार बाजार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण शुरू हो गया है।खाद्य विभाग ने किसानों की विभागीय वेबसाइट द्घष्ह्य ह्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ या ह्वश्च किसान मित्र एप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।
बताते चलें कि खाध एवं रसद विभाग में स्पष्ट किया है। कि किसानों को जिस बैंक खाते में भुगतान होगा उसका आधार से जुडा होना आवश्यक है। भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा। वही बिचौलियों को रोकने के लिए केन्द्रो पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेस डिवाइस के माध्यम से किसानों की बायोमेट्रिक सत्यापन की जरिए ही खरीद होगी। सरकार ने मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य ?22.25 पैसा किलो बाजरा का ?26.25 प्रति किलो निर्धारित किया है। जनपद के सरकारी खरीद केन्द्रो में की जाएगी।