यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। गंगा नदी मे आई बाढ़ इस समय गंगा पार क्षेत्र में कहर बरपा रही है। जिसको लेकर प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने जनता के बीच पहुंचकर दुख दर्द बांटा, तथा 325 पैकेट जनता को राहत सामग्री वितरण की जिसमें तीसराम मढ़ैया में 75 जसूपुर में 120 प्रतिपालपुर टपुआ में 130 पैकेट राशन वितरण किया गया। जनता से कहा कि सरकार हर समय मदद करने के लिए तैयार खड़ी है। उसके बाद मंत्री का काफिला तीसराम की मड़ैयों के लिए निकल गया वहां पर पहुंचे प्रभारी मंत्री के द्वारा महिलाओं से बातचीत की महिला सुनीता विनीता संगीता विटोली ने बताया कि बाढ़ आ गई है। चारों तरफ पानी भरा हुआ है शौच जाने में काफी समस्याएं हो रही है ना ही आवास मिला ना ही शौचालय जिसको लेकर प्रभारी मंत्री ने संबंधित को निरीक्षण कर पात्रों को लाभ दिलाने की बात कही। वही जयवीर सिंह ने बयानों में कहा कि हिंदुस्तान सनातन था सनातन रहेगा उत्तर प्रदेश में कानून का राज है माफिया प्रदेश छोडक़र भाग रहे हैं। डबल इंजन की सरकार है गरीबों को लाभ मिलेगा।