फर्रुखाबाद। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के उपबंधों के अंतर्गत, जिला निर्वाचन अधिकारी (डॉ. वीके सिंह) ने फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया है। इसमें शामिल हैं,विधानसभा क्षेत्र 192 – कायमगंज,विधानसभा क्षेत्र 193 – अमृतपुर, विधानसभा क्षेत्र 194 – फर्रुखाबाद,विधानसभा क्षेत्र 195 – भोजपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, इन विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई है। इस सूची को जनसाधारण के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया गया है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान उपयोग किया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन सूचनाओं को सभी जनप्रतिनिधियों और मतदाताओं तक पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित करें।