16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

बहराइच में हुए बवाल के बाद सक्रिय पुलिस, राजेपुर कस्बा में कड़ी सुरक्षा में निकली राम बारात

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। बहराइच में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद जिले में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। सोमवार रात 8 बजे, राजेपुर कस्बे में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राम बारात निकाली गई, जिसमें 25 झांकियां शामिल थीं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, अमृतपुर के क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय, और एसडीएम की निगरानी में यात्रा पूरी हुई।
राम बारात की सुरक्षा को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। इस दौरान राजेपुर ब्लॉक प्रमुख डॉ. पल्लव सोमवंशी समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
राम बारात वक्सपुर से शुरू होकर कस्बा तिराहे से होते हुए रामलीला ग्राउंड तक पहुंची। इस यात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र, भगवान गणेश, हनुमान, शंकर-पार्वती और राधा-कृष्ण की झांकियां प्रमुख आकर्षण रहीं। खास तौर पर काली का अखाड़ा, जो बारात के आगे चल रहा था, ने लोगों का ध्यान खींचा।
बैंड-बाजों की मधुर धुन पर भक्तगण भगवान श्रीराम की बारात में नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए शामिल हुए, जिससे कस्बे में धार्मिक और उत्सव का माहौल बना रहा। पूरी यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article