यूथ इंडिया संवाददाता, मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव मांडल शंकरपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी की शादी तय हो चुकी है। परंतु, गांव का ही निहाल नागर, पुत्र चंद्र शेखर, ने बेटी की पुरानी चैटिंग और वीडियो लडक़ी के ससुराल पक्ष में भेज दी और धमकी दी कि वह वहां शादी न करे। शिकायतकर्ता का कहना है कि निहाल नागर उनकी बेटी की पुरानी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। इसके अलावा, वह शिकायतकर्ता और उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने 351(2) और 67ड्ड के तहत शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।