यूथ इंडिया संवाददाता, कायमगंज। आशा बहु की नियुक्त के लिए फर्जी प्रपत्र बनाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बहबलपुर मिस्तनी की ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर फर्जी प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की है। कंपिल क्षेत्र के गांव बहबलपुर मिस्तनी की प्रधान राजकुमारी ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है उनकी ग्राम सभा में आशा बहु की भर्ती के लिए जगह निकली है जिसमें गांव के कुछ लोगो द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर प्रस्ताव पारित कर ब्लाक कार्यालय में प्रपत्र जमा कर दिए है जो फर्जी है। ग्राम प्रधान का कहना है गांव में पहले से ही आशा बहु की नियुक्ति है। उन्होंने फर्जी प्रस्ताव निरस्त किया जाए।