यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नवदुर्गा उत्सव के सातवें दिन भक्तों ने माता दुर्गा की सातवीं शक्ति, कालरात्रि की विधिपूर्ण पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत और अनुष्ठान के माध्यम से माता की आराधना की।
मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी, जहां भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से माता की पूजा की। इस दिन का महत्व बताते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि कालरात्रि देवी अज्ञानता और असुरता का नाश करती हैं, और उनका पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं।
पूजन के दौरान भोग अर्पित करने के साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे भक्तों में भक्ति का माहौल बना रहा। भक्तों ने इस दिन विशेष तौर पर उपवास रखा और माता से सुख-शांति की कामना की।
स्थानीय समुदाय ने इस अवसर पर एकत्र होकर माता की महिमा का गुणगान किया। सभी ने मिलकर मां दुर्गा से प्रार्थना की कि वे हर भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करें।