यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, मैनपुरी। लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने मैनपुरी जनपद के थाना भोगाँव क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर निवासी लोधी हेमसिंह राजपूत के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय के लिए संघर्ष का आश्वासन दिया। हेमसिंह राजपूत की हत्या आठ माह पूर्व 25 जनवरी को हुई थी, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
हेमसिंह राजपूत की हत्या के बाद से ही उनका परिवार न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण, पीडि़त परिवार ने मैनपुरी कलेक्ट्रेट पर धरना आयोजित किया था। प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज लोधी समाज के लोगों ने यह मुद्दा लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत के सामने उठाया।
मनोज राजपूत ने तीन सितंबर को अपनी टीम के साथ मैनपुरी के धरना स्थल पर पहुंचकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, लोधी समाज का उत्पीडऩ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और हमें इस अन्याय के खिलाफ संगठित होकर लडऩा होगा। मैनपुरी में हुई घटना सरकार की निष्क्रियता का एक और उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि फर्रुखाबाद में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी, जिसमें समाज के दो भाइयों की निर्मम हत्या हुई, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
मनोज राजपूत ने कहा कि लोधी समाज के खिलाफ हो रहे उत्पीडऩ का विरोध करने के लिए मंच एकजुट होगा और हर संभव मदद प्रदान करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोधी समाज के लोग उत्पीडऩ का शिकार हो रहे हैं, चाहे वह मैनपुरी हो, फर्रुखाबाद हो, या बुलंदशहर। अब ऐसी घटनाएं लोधी समाज के लिए आम हो गई हैं, और हमें इसका डटकर मुकाबला करना होगा, उन्होंने कहा।
मनोज राजपूत के साथ इस संघर्ष में शैलेन्द्र राजपूत, राहुल राजपूत, शेर सिंह राजपूत, तोताराम राजपूत, जगनन्द राजपूत, जवाहर लाल राजपूत सहित करीब दो दर्जन लोधी जागृति मंच के पदाधिकारी मौजूद थे। इस संघर्ष की जानकारी मनोज राजपूत ने मैनपुरी से लौटने के बाद दी।