-गंगा किनारे बांध निर्माण से लेकर नकली दवाओं की बिक्री तक रखी 13 मांगें
कायमगंज (फर्रुखाबाद)। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले शुक्रवार को प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना के नेतृत्व में किसानों और आम नागरिकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौंपा गया। यूनियन ने चेताया कि यदि मांगों का समय पर समाधान नहीं हुआ, तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ज्ञापन में कुल 13 मांगों को विस्तार से रखा गया, जिनमें गंगा किनारे बांध निर्माण, एमएसपी में बढ़ोतरी, मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य व विद्युत समस्याएं, भ्रष्टाचार और पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें उठाई गईं। जिनमे गंगा नदी के दक्षिणी किनारे (बहवलपुर मिस्तनी से ढाईघाट तक) बांध बनाया जाए, जिससे हर साल की बाढ़ से किसानों की फसलें नष्ट न हों। किसानों की उत्पादित फसलों का एमएसपी लागत मूल्य से दोगुना किया जाए, साथ ही 25% बोनस की व्यवस्था भी हो। कृषि यंत्रों से जीएसटी समाप्त की जाए। किसानों को सिंचाई के लिए 20 घंटे मुफ्त बिजली दी जाए।नहरों में पानी की आपूर्ति प्रारंभ से अंतिम छोर तक सुनिश्चित की जाए।मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राइवेट अस्पतालों की जांच कराई जाए ताकि आमजन को बेहतर इलाज मिल सके। कायमगंज कस्बे में नकली दवाओं की बिक्री और डॉक्टरों द्वारा इन्हें लिखने की शिकायतें सामने आई हैं – जांच की मांग की गई।पुलिस व लेखपालों पर पक्षपात और झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह करने का आरोप – कठोर कार्रवाई की मांग।विद्युत विभाग में मनमानी करने वाले लाइनमैन नावेद व कल्लू को हटाने की मांग, रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने पर नाराजगी।
नगर पालिका द्वारा गंदे पानी की आपूर्ति पर नाराजगी, शुद्ध पेयजल देने की मांग। जवाहरगंज के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बारातघर की सफाई, रंगाई-पुताई और पूर्ववत वाटर लाइन से जलापूर्ति की मांग।फुटपाथों पर अतिक्रमण से यातायात में समस्या, पुलगालिब तक से अतिक्रमण हटाने की मांग। कंपिल क्षेत्र में ओवरलोडिंग के कारण ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट – सिंचाई बाधित, फसलों के सूखने की चेतावनी।
ज्ञापन में सभी समस्याओं का जल्द समाधान कर किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को राहत देने की मांग की गई। यूनियन पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो जिले भर में प्रदर्शन और आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना, जिला महामंत्री मंजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष विपिन ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष हेतराम वर्मा, बिंदु सिंह गंगवार, प्रताप सिंह गंगवार, रामलाल गुप्ता, रामवीर, महिपाल सिंह राजपूत, श्रीकृष्ण शाक्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।