यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इस्लामिक कल्चर सेंटर के अध्यक्ष चुने जाने पर उनका नगर में जोरदार स्वागत किया गया।
श्री खुर्शीद पत्नी श्रीमती लुईस खुर्शीद पूर्व विधायक कायमगंज व अन्य सहयोगियों के साथ नगर में पहुंचे उन का भाग स्वागत हुआ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश पुन्नी शुक्ला, हाजी शादाब, हाजीइस्लाम चौधरी ने सुसट्टी बाजार में भव्य स्वागत किया जिसमें साथ उपस्थित रहे श्रीमती शकुंतला देवी जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष सैय्यद आफताब हुसैन, शाहक्षफसीह मुजीबी, उजैर खां पुन्नी शुक्ला शहर अध्यक्ष, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, अनिल मिश्रा, नफीस हुसैन, आसिफ भाई, डाल चंद्र कठेरिया पी0 सी0 सी0, जुबैर, यामीन, नसरीन, पप्पो, सुनीता, निक्की, विशाल, अभिषेक, अंकित पाठक, विवेक, मोइन भाई, महेश, धर्मेन्द्र शाक्य, संदीप, आरिफ खान, विधिविभाग जिला अध्यक्ष वरूण त्रिपाठी, व सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष हिलाल शफीकी आदि मौजूद रहे। ।