महराजगंज। कलेक्ट्रेट परिसर में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह (commit suicide) करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक 60% से ज्यादा झुलस गया है और उसका इलाज जारी है।
घरेलू विवाद के चलते पत्नी से नाराज युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पानी और कपड़ों की मदद से आग बुझाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक गुस्से में खुद पर पेट्रोल डालते हुए चिल्ला रहा था, लेकिन लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। जब उसने आग लगा ली तो फौरन उसे बचाने की कोशिश की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवक के परिजनों से बातचीत की जा रही है। यदि किसी प्रकार की घरेलू हिंसा या अन्य कारण सामने आते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।