फर्रुखाबाद। (यूथ इण्डिया) पिछले कई दिनों से लू और तेज तपिश से जूझ रहे फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आसमान से राहत की फुहारें बरसीं। करीब 1 घंटे तक रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बड़ी राहत दी। बड़ी-बड़ी बूंदों वाली इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने सुकून की सांस ली।
गर्मी के कारण बेहाल लोग जब अचानक बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के बीच भीगने लगे, तो मानो तपती ज़िंदगी को ठंडक का तोहफा मिल गया हो। पारा जहां 44°C के पार पहुंच चुका था, वहीं बारिश के बाद तापमान में 6 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि बारिश से धान की नर्सरी और सब्जी फसलों को काफी फायदा होगा। मौसम विभाग का अगले 24 घंटे में जिले में और भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
लोगों की जुबानी:
“ऐसी बारिश का इंतजार हम सबको था… अब तो लग रहा है कि असली मानसून आने वाला है।” – डॉ भानु कटियार, निदेशक कटियार हॉस्पिटल