31 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

हाईकोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद एबी इंटर कॉलेज शमसाबाद की कमेटी के चुनाव कराने पर प्रशासन की मनमानी

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद। अकस्बा के एबी इंटर कॉलेज की कमेटी के चुनाव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाईकोर्ट के स्पष्ट स्थगनादेश के बावजूद, डीआईओएस और एसडीएम की ओर से जबरन चुनाव कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व एसडीएम अमित असेरी और अनिल कुमार ने चुनाव कराने से साफ इनकार कर दिया था, क्योंकि वे हाईकोर्ट के आदेश का पालन कर रहे थे और अवमानना के डर से कोई कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारियों पर बीजेपी नेता विजय गुप्ता का दबाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिसके चलते ये चुनाव कराने की कोशिश हो रही है।
गौरतलब है कि एबी इंटर कॉलेज शमसाबाद की वर्तमान प्रबंधक समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम फारूखी हैं। प्रशासन की इस हरकत से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें इस पद से हटाने के लिए अवैध चुनाव का रास्ता अपनाया जा रहा है।
इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों और कॉलेज से जुड़े सदस्यों में भारी नाराजगी है। हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस विवादास्पद चुनाव को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला बनता है।
बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट स्थगनादेश भी है,जिस कारण अवमानना के भय से पूर्व तैनात एसडीएम अमित असेरी और अनिल कुमार ने चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया था।बता दें कि बीजेपी नेता विजय गुप्ता के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका में हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article