यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक अज्ञात युवक ने बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस के आते ही ट्रेन की पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुँची, युवक अचानक पटरी पर लेट गया, जिससे ट्रेन के गुजरते ही उसका शरीर दो खंडों में बंट गया। इस घटना से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। रेलवे स्टेशन पर हुई इस दर्दनाक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है, और स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया है।