यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस विभाग में एक बड़े फेरबदल के तहत 13 दरोगाओं की तैनाती में बदलाव किया है। विवरण के अनुसार थाना कायमगंज में तैनात उप निरीक्षक कीर्ति प्रकाश कनौजिया को फर्रुखाबाद कोतवाली के नखास चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।नखास चौकी इंचार्ज राहुल कुमार को याकूतगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।थाना कमालगंज के खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार भाटी को आईटीआई चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।थाना मऊ दरवाजा में तैनात शिव कुमार को खुदागंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कायमगंज नियुक्त किया गया है।वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कादरी गेट जगदीश वर्मा को थाना राजेपुर भेजा गया है।थाना कादरी गेट में तैनात सुनील कुमार सिसोदिया को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजेपुर नियुक्त किया गया है।पुलिस लाइन में तैनात सुंदरलाल को न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है।कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात मिथलेश कुमार को शमशाबाद थाना भेजा गया है।सुरेश सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है।
कोतवाली फर्रुखाबाद में तैनात उप निरीक्षक भभूति प्रसाद को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कंपिल नियुक्त किया गया है।थाना कंपिल में तैनात यशवंत सिंह यादव को फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात किया गया है।कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात दरोगा राजेश सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है। इस तबादला एक्सप्रेस के बाद जिले के विभिन्न थानों में पुलिस व्यवस्था में नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे।