यूथ इंडिया संवाददाता
राजेपुर। कस्बे में गो रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप को रोककर उसमें अमानवीय तरीके से भरे गए 15 भैंस के बच्चों को बरामद किया। दलवीर सिंह के नेतृत्व में गो रक्षक दल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में भैंस के बच्चों को भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पहुंचकर दलवीर सिंह और उनके साथियों ने पिकअप को कस्बे में रुकवाया।
जांच के दौरान पाया गया कि पिकअप में छोटे से स्थान में भूसे की तरह 15 भैंस के बच्चे ठूंसकर रखे गए थे। मौके पर डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके बाद राजेपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी अपनी टीम के साथ पहुंचे और पिकअप को थाने भिजवाया।
थाने पहुंचने पर जब पिकअप की जांच की गई तो पाया गया कि 15 में से 2 भैंस के बच्चों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक सुमित कुमार ने शेष घायल भैंस के बच्चों का उपचार किया।
दलवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सोहेल खान, शान अली और जीशान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गो रक्षक दल ने पकड़ी भैंस के बच्चों से भरी पिकअप, पुलिस ने तीन आरोपितों पर दर्ज किया मुकदमा
