यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस चोरों वअपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई या की जा रही है इसके विरुद्ध बावजूद भी घटनाएं लगातार हो रही हैं बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव परतापुर कला मैं सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के पुत्र के घर बीती रात चोर ने धाबा बोल दिया।
चोर के द्वारा घर में रखी 3.50 लाख कैश तीन सोने की चेन एक मंगलसूत्र दो अंगूठी पायल जले कुंडल ज्वेलरी चोर चोरी कर ले गया। लेकिन हड़बड़ाहट में चोर अपना ब्लूटूथ वहीं पर छोड़ गया जिसके द्वारा पीडि़त परिवार ने चोर की पहचान कर ली।
पारिवारिक जनों को जब चोरी का पता चला जब छत पर बच्चों के लिए दूध लेने गई सरोज पत्नी राजेश लगभग 2 बजे के करीब रात छत के ऊपर कमरे में गई तो वहां पर देखा कि समान अलमारी से बिखरा पड़ा हुआ था और देखा कि 3:30 लाख रुपए बच्चों की दो जंजीर पत्नी की भी जंजीर झुमकी झाले आदि लेकर चोर फरार हो गया जब कर भाग तो पीडि़ता ने उसका पीछा किया वहीं युवक की पहचान कस्बा अमृतपुर निवासी एक युवक के रूप में हुई है पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
थाना अध्यक्ष ने बताया है जांच की जा रही है जल्द ही दोषी को पड़कर कार्यवाही की जाएगी।