यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ आदि जयकारों के साथ लोगो ने अबीर गुलाल उड़ाकर ढोल नगाड़ों -डीजे के साथ विसर्जन यात्रा को मुख्य बाजार मार्ग पर निकाला। श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए पांचालघाट फर्रूखाबाद ले जाया गया।
नगर के मुख्य बाजार थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा की गणपति बप्पा मोरया कमेटी के लोगो ने पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्य तिराहे से अबीर गुलाल उड़ाकर ढोल नगाड़ों -डीजे के साथ प्रतिमा विसर्जन यात्रा को मुख्य बाजार मार्ग पर निकाला गया।
विसर्जन यात्रा में रथ पर सवार श्रीगणेश की प्रतिमा के आगे चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवक व युवतियां गुलाल उड़ाकर जयकारों के साथ नाचते नजर आए। विसर्जन यात्रा को मुख्य बाजार मार्ग पर घुमाकर मुख्य चौराहे पर ले जाया गया। जहाँ से विसर्जन के लिए पांचालघाट फर्रूखाबाद ले जाया गया। मोहल्ला चिक वाली गली स्थित कमल मंदिर से भी मूर्ति विसर्जन यात्राएं निकाली गई। लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर मिठाईयां व फल बांटे। लोगों द्वारा गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ आदि जयकारों के साथ श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए पांचालघाट फर्रूखाबाद ले जाया गया। इसके साथ मैन चौराहा पंचवटी मंदिर , नया गनीपुर स्थित हनुमान मंदिर, पुराना गनीपुर बार्ड दीन दयाल नगर से भी मूर्ति विसर्जन यात्राएं निकाली गई। लोगों द्वारा गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ आदि जयकारों के साथ श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए पांचालघाट फर्रूखाबाद ले जाया गया।
मौके पर मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, अखिलेश कश्यप, आदेश राठौर, कुलदीप त्रिपाठी, अरविंद प्रताप , कमल भारद्वाज, नरेश राठौर ,सतेंद्र यादव, विनीत भारद्वाज, संतोष गुप्ता, सचिन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता(पिंटू), रजनीश यादव, अनुराग भारद्वाज, विकाश गुप्ता, कुलदीप, सक्सेना, शिवप्रताप सिंह (टिंकू), कल्लू भारद्वाज, गोविन्द गुप्ता, विजित भारद्वाज, अंकित भारद्वाज, आशीष गुप्ता,बासू भारद्वाज, आशू भारद्वाज, अतुल गुप्ता, सुमित सिंह, भोले गुप्ता, सनी भारद्वाज, राजीव गुप्ता, अनुज गुप्ता, मनु गुप्ता, रामजी, पप्पू राठौर, आलोक गुप्ता, आकाश ठाकुर, अंटू भारद्वाज आदि लोगों ने रहे।