30.1 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

केवाईसी के नाम पर फर्जी खाते खोल लाखों का लेनदेन, ग्रामीणों में आक्रोश

Must read

बदायूं | उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय स्वाले मजरा पलिया पुख्ता में फर्जी बैंक खातों से हवाला लेनदेन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक युवक ने केवाईसी अपडेट के नाम पर उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर बैंक में फर्जी खाते खुलवा दिए। इन खातों से लाखों रुपये का लेनदेन किया गया, जिसकी जानकारी खाताधारकों को तब हुई जब दिल्ली साइबर थाना पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया।
फर्जी खातों के जरिए लाखों रुपये का लेनदेन किया गया।

हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत। नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उझानी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से उन खातों की डिटेल मांगी है, जिनमें संदिग्ध लेनदेन हुआ है। इसके अलावा, साइबर क्राइम सेल भी मामले की तहकीकात कर रही है।

प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी को भी अपने बैंकिंग दस्तावेज बिना जांच-पड़ताल के न देने की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article