एटा | पिलुआ कोतवाली में तैनात 2016 बैच के आरक्षी रविंद्र (निवासी सलेमपुर जाट, काकोड़, बुलंदशहर) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह साथी पुलिसकर्मियों ने जब सरकारी आवास का दरवाजा नहीं खुला तो शक हुआ। खिड़की से झांकने पर रविंद्र का शव फंदे से लटकता मिला। तुरंत अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का शक जताया जा रहा है, लेकिन मौत के पीछे के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
एसपी एटा ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। रविंद्र की मानसिक स्थिति, हालिया गतिविधियों और किसी व्यक्तिगत विवाद की जांच की जा रही है।
युवा आरक्षी की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि रविंद्र ड्यूटी के दौरान सामान्य व्यवहार करता था ।