👉 सांड के हमले से एक किसान की मौत।
अल्हागंज/जलालाबाद (शाहजहांपुर)। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी (Ramveer Singh) ने कहा कि ग्राम पंचायत इमलिया में किसान सुरेंद्र वर्मा को सांड ने मार डाला। उन्होंने कहा कि यह बेकाबू सांड कई अन्य लोगों को भी मार चुका है।
सांड के हमले से गम्भीर रूप से घायल हुए किसान सहित क्षेत्र मे तमाम लोगों की यह सांड की हत्या कर चुका है। उन्होंने बताया कि मृतक किसान सुरेंद्र के परिवार वाले अंतिम संस्कार करना नहीं चाहते थे। उन्होंने एसडीएम से बात की तो एसडीएम ने तहसीलदार को भेजा। तहसीलदार ने लिखित दिया कि अगले दो दिनों में दो दिनों में मृतक सुरेंद्र वर्मा के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे दी जाएगी। तब कहीं जाकर परिजनों ने
किसान का अंतिम संस्कार किया।
सपा प्रांतीय सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका नगर पंचायत का ईडी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है।
बताया कि जबसे यहां नंदी गोशाला वना है इसकी देखभाल नगर पंचायत करता है। उन्होंने बताया कि मौजूदा नंदीशाला की क्षमता 500 नन्दीयों की है। जबकि मोके पर 125 सांड हैं वहीं कागज़ों पर 180 सांड दिखाए जा रहे हैं। जब तहसीलदार ने चेक किया तो वहां हरा चारा नहीं मिला। जबकि सपा नेता रामवीर सोमवंशी ने तहसीलदार पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी कोई निरीक्षण नहीं करते हैं। जबकि ग्रामवासियों कहना था कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक भ्रष्टाचार व्याप्त है।
सोमवंशी ने कहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान की जान की कोई कीमत नहीं है। जबकि समाजवादी पार्टी सदैव ही किसानों के साथ है और रहेगी।