16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

एक वर्ग विशेष के नहीं बल्कि सारे देश के देश थे डा.अब्दुल कलाम : युनुस अंसारी

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार सोता बहादुरपुर पांचाल घाट पर मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तारीख बसीर ने की, जबकि संचालन महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. कलाम को नमन करते हुए कहा कि वे देश के 11वें राष्ट्रपति रहे और भारत को मिसाइल निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।
श्री मिश्रा ने कहा, भाजपा, जो हमेशा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती रही है, अब हमारे महापुरुषों को भी चुराने की कोशिश कर रही है। वे उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाने लगे हैं। इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने महापुरुषों को न भूलें और उनके विचारों पर चलने का प्रयास करें।
कार्यक्रम प्रभारी और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव यूनिस अंसारी ने कहा, डॉ. कलाम की सादगी और ईमानदारी, प्रथम नागरिक होते हुए भी, हमेशा प्रेरणादायक रही है। वे किसी एक जाति के नहीं, बल्कि पूरे देश के महापुरुष हैं।
जिला महासचिव जहांन सिंह लोधी ने डॉ. कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।
रिजवान अहमद ताज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारी पार्टी के नेतृत्व में महापुरुषों को याद किया जाना गर्व की बात है।
इस अवसर पर फजल मंसूरी, खुर्शीद खा, प्रदेश सचिव युवजन सभा प्रवेश कटियार, जाहिद उर्फ जुम्मन, सत्यम अवस्थी और अन्य कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अब्दुल रहमान क्चष्ठष्ट, हनीभ, रिंकू यादव, ऋषि अवस्थी (अधिवक्ता), कुलदीप भारद्वाज (पूर्व सभासद) सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article