यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर, फतेहगढ़ में जनपद के नगर निकायों में संचालित मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ) सेंटरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें एमआरएफ सेंटर की क्षमता, संचालन की स्थिति, विद्युत संयोजन, उपलब्ध मशीनरी एवं उपकरणों की स्थिति और कर्मचारियों की संख्या शामिल थे।
जिलाधिकारी ने संकिसा और मोहम्मदाबाद के एमआरएफ सेंटरों में विद्युत संयोजन कराने के निर्देश दिए और इन सेंटरों को 15 दिनों के भीतर चालू कराने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, सभी सेंटरों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि संचालन में कोई बाधा न आए। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी और संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य जनपद के कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाना और एमआरएफ सेंटरों के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करना है।