यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के द्वारा अक्षय इंटरप्राइजेज भीखापुरा पोस्ट सांडी तहसील बिलग्राम हरदोई को नोटिस दिया गया था। जिसमें कहा गया कि जो बोलेरो सफेद प्लेट की है। जिनको निजी कार्य इस्तेमाल किया जाना है।
उनका दुरुपयोग होकर वाहन स्वामी किराए पर लगा देते हैं। लेकिन नियम अपर जिला अधिकारी ने लेटर जारी करते हुए निर्देश दिए थे। कि आउटसोर्सिंग वाहनों को टैक्सी परमिट होना आवश्यक है। लेकिन फर्म के द्वारा टैक्सी परमिट में वाहन को परिवर्तित कराने के 1 सप्ताह का समय मांगा गया था लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। तथा संस्था के द्वारा इस पर कोई भी अमल नहीं किया गया बताया जा रहा है कि एक माह बीत जाने के बावजूद भी सफेद प्लेट की गाड़ी तहसील अमृतपुर में तैनात न्यायिक एसडीएम यदुवंश वर्मा के साथ दौड़ रही है ठेकेदार के द्वारा टैक्सी परमिट न कर कर मानवाने तरीके से गाडिय़ां दौड़ाई जा रही है।
लेकिन जिला अधिकारी ने आदेश दिए थे। जो फर्म इस आदेश का पालन नहीं करेगी। तो उसकी निविदा को निरस्त किए जाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। फिर भी मनमानी तरीके से बाहन स्वामी अपनी मर्जी चला रहे है।
बिना परमिट वाले वाहनों के संचालन से राजस्व का घाटा हो रहा है, वहीं जिले के आला अधिकारियों ने इस ओर चुप्पी साध रखी है जिससे कानून व्यवस्थाके प्रति भय खत्म हो रहा है।