यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज/नाबवगंज, संवाददाता।
गांव त्यौरी इस्माइलपुर में हैंडपम्प पर पानी भरने गई वृद्धा के ऊपर दीवार गिर गई। सैफई ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बुधवार को नबावगंज क्षेत्र के गांव त्यौरी इस्माइलपुर निवासी सत्यप्रकाश की 63 वर्षीय पत्नी नन्ही देवी घर के बाहर लगे हैंडपम्प से पानी भरने गई थी। तभी अचानक उसके ऊपर दीवार गई। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। आनन पानन में परिजन सीएचसी नबावगंज लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभार हलात में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में उच्चचिकित्सा के लिए सैफई रेफर कर दिया। जहां रास्ते में जाते वक्त उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए। गुरुवार को मौत की सूचना पर चकबन्दी लेखपाल सौरभ यादव व लेखपाल विवेक यादव गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनो ने बताया कि मृतिका के 3 पुत्र राजू, महावीर व प्रतिपाल है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
वृद्दा के ऊपर गिरी दीवार मौत, मचा कोहराम
