यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। मोहल्ला काजम खां में भारी बारिश में कमरे की छत भर भराकर गिर गई। कमरे में रखा सारा समान मलबे में दब गया। हादसे में परिवार बाल बाल बच गया।
नगर व आसापास क्षेत्र में 48 घण्टे से रुक रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही। गुरुवार की सुबह भारी बारिश के चलते नगर के मोहल्ला काजम खां पुरानी मुंशफी निवासी माहीन खान अपने बच्चों मूसा (5), इबरहीम (1) व पति दानिश खां के साथ अपने घर में थी। तभी अचानक उसके घर के अन्दर के कमरे की छत भर भराकर गिर गई। छत गिरने से कमरे के अन्दर रखा सामान मलबे में दब गया। छत गिरने की सूचना पर घर के बाहर मोहल्लेवासियों की भीड़ लग गई। जिस समय ये हादसा हुआ तब सभी लोग कमरे के बाहर बने बरामदे में मौजूद थे। जिससे सभी बाल बाल बच गए। परिवार ने मामले की जानकारी लेखपाल को दी।
कमरे की दीवार गिरी
कंपिल। 48 घण्टे से रुक रुक कर हो रही लगातार बर्षा से ग्रामीणों के घर व झोपडी गिर गए। मलवे में गृहस्थी का सामान व मवेशी दब गए। हालांकि आम जनमानस को कोई नुकसान नही हुआ। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को मामले की सूचना दी।
क्षेत्र के गांव बिल्हा निवासी मुकेश चौहान गुरूवार की बीती रात परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। बीते चौबीस घण्टे से हो रही लगातार बारिश से घर के कमरे की दीवार भरभराकर गिर गयी। कमरे में रखा ग्रहस्थी का सामान व कमरे किनारे पड़े झोपडी में बंधे मवेशी दब गए। पीडि़त ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद सामान व मवेशियों को बाहर निकाला। जिससे दो मवेशी गंभीर घायल हो गए। बिहारीपुर निवासी ओमपाल के घर मे खड़ा बरगद का भारी पेड़ झोपड़ी पर गिर गया। जिससे उनकी आटा चक्की व अन्य सामान दब गया।त्यौरखास निवासी रामऔतार की दोपहर 1 बजे कच्ची दीवार रोड पर गिर गयी। गनीमत रही की रोड पर कोई नहीं था। त्यौरखास निवासी पतरे बाथम की दीवार गिर गयी। इसी गाँव निवासी पड़ोसी शौकत अली की पक्की दीवार गिर गयी। जिससे डबबन यादव की भैस दबकर घायल हो गयी। वही रामजी बाथम की झोपड़ी गिरने से भैस घायल हो गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना हल्का लेखपाल को दी।