रायबरेली, उत्तर प्रदेश। सलोन कोतवाली क्षेत्र के रायपुर महेवा गांव में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडों का प्रयोग किया गया। इस संघर्ष में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं।
गांव में लंबे समय से चली आ रही जमीनी रंजिश ने रविवार को उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इस मारपीट में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते देखा जा सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
यह पहली बार नहीं है जब रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई हो। कुछ महीने पहले बछरावां क्षेत्र के ऊफरापुर गांव में भी मेड़ रखने के विवाद में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली थी, जिसमें पंद्रह लोग घायल हुए थे।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी विवाद को आपसी समझौते या कानूनी माध्यम से सुलझाएं और हिंसा का मार्ग न अपनाएं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।