बलरामपुर, छत्तीसगढ़। जिले के वाड्रफनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय आश्रम की अधीक्षिका सुषमा जायसवाल पर आश्रम में रहने वाली आदिवासी छात्राओं के साथ मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हैं।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजुर के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने पालकों और छात्राओं के बयान के आधार पर अधीक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की पुष्टि की है।
समाज के सदस्यों ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण बाल कल्याण समिति बलरामपुर को भी आवेदन दिया गया है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र अपराध दर्ज कर निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि आश्रम में रहने वाली बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।