42 दावेदारों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए भरे नामांकन पत्र, कोर कमेटी की हुई बैठक
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के संगठन अभियान के अंतिम चरण में जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। जिला चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुमन चतुर्वेदी ने जिलाध्यक्ष पद के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं से नामांकन पत्र प्राप्त किए। इस दौरान जिले भर से कुल 42 उम्मीदवारों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पत्र जमा किए।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सुमन चतुर्वेदी और जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने एक कोर कमेटी बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव, कुलदीप गंगवार, अमर सिंह खटीक, और पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह व दिनेश कटियार जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ देखी गई।
जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने 15 नए मंडल अध्यक्षों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हर छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए बड़ा महत्व रखता है। 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी आज देश ही नहीं, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। यह केवल कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।”
दुबे ने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र पूरी तरह जीवित है और संगठन चुनाव भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न होते हैं। पार्टी में हर कार्यकर्ता को दायित्व निभाने का अवसर मिलता है।
जिला चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए 42 नामांकन पत्र और प्रांतीय परिषद के लिए 10 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। ये सभी नामांकन पत्र प्रांतीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे, जो आगामी प्रक्रिया को संपन्न करेगा।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव, कुलदीप गंगवार, अमर सिंह खटीक, कायमगंज अध्यक्ष शरद गंगवार, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, और जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।