40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

बिना अनुमति के लगी भीम राव अंबेडकर की मूर्ति हटी, ग्राम प्रधान सहित 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Must read

जहानगंज। ग्राम प्रधान राम कुमार सहित 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई लेखपाल धीरेंद्र सिंह की तहरीर पर की गई है। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से संबंधित स्थल से भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को भी हटा दी है।बीती रात, थाना जहानगंज के गांव राठौरा मोहद्दीनपुर में ग्राम प्रधान राम कुमार की सह पर ग्राम समाज की जमीन पर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। यह कार्य बिना किसी अनुमति के किया गया था, जो कि कानून के खिलाफ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को हटाने का कार्य किया। एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ कायमगंज, थानाध्यक्ष जहानगंज जितेंद्र पटेल, थाना प्रभारी मोहम्मदाबाद विनोद शुक्ला, और कमालगंज थानाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणो के अनुसार, प्रधान लौआ नगला संदीप कुमार, राठौरा निवासी संजीत सक्सेना, कबीर दास सक्सेना, शिवम कुमार, प्रधान का भतीजा पप्पू, राकेश जाटव, सोनू जाटव, ब्रजेश जाटव, राम निवास कठेरिया, अखलेश कठेरिया आदि का नाम इस मामले में प्रकाश में आया है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article