20.5 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

कुर्मी समाज की नाराजगी: बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद कटियार की किरकिरी से खफा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
जहानगंज, फर्रुखाबाद। अहमदपुर देवरिया पंचायतघर को लेकर चल रहे विवाद में बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद कटियार की किरकिरी से कुर्मी समाज नाराज है। समाज के प्रमुख नेता प्रेम चंद्र कटियार, निशांत कटियार, रामसागर कटियार, प्रेम सागर कटियार, अनूप कटियार, एडवोकेट अशोक कटियार, जयप्रकाश कटियार, कौशल कटियार और मोहन लोधी कौशल राजपूत राम निवास ने बीजेपी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जब पार्टी एक ओबीसी नेता को स्वीकार नहीं कर पा रही है, तो फिर उन्हें अपना वोट देने से कोई फायदा नहीं है। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया, जिससे समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पार्टी को चेतावनी देते हुए आगामी चुनावों में इसे एक प्रमुख मुद्दा बनाने की बात कही है। स्थानीय विधायक के करीबी समर्थकों की मनमानी के कारण भी जनता में असंतोष की लहर है, जो आने वाले समय में पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। कुर्मी समाज ने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर करते हुए कहा कि वे अब पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा पर पुनर्विचार करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article