25 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

अभयपुर नगरिया उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज, फर्रुखाबाद। विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत अभयपुर नगरिया में बीते कुछ महीने पहले प्रधान नूर मोहम्मद की मृत्यु होने के कारण प्रधान का पद रिक्त चल रहा था इसके संबंध में शासन द्वारा 6 अगस्त की तिथि उपचुनाव के लिए निर्धारित की गई थी।
सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय कमालगंज से पोलिंग पार्टिया मतदान स्थल के लिए रवाना कर दी गई पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले मीटिंग हॉल में परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मंगलवार सुबह 7 से अभयपुर नगरिया मतदान स्थल संख्या 337 तथा मजरा दौलतपुर चिर्रा मतदान स्थल संख्या 338 पर मतदान शुरू होगा अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए की पोलिंग पार्टी किसी भी प्रत्याशी का खाना अथवा चाय स्वीकार नहीं करेगी शाम को पहुंचकर पोलिंग पार्टी बूथ का निरीक्षण करेगी अपने बूथ पर व्हीलचेयर, पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था ,मतदाताओं के लिए छाया तथा बरसात के समय मतदाताओं के लिए क्या व्यवस्था होगी यह सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके संबंधित अधिकारी को अवगत कराना है वहीं प्रत्याशियों के एजेंट को प्रत्याशियों की सूची के अनुसार क्रम में बैठना होगा कोई भी एजेंट बदला नहीं जाएगा सुबह से शाम तक उसको मतदान स्थल के बाहर बैठना पड़ेगा वही पोलिंग पार्टी मतदाताओं पर यह नजर रखेगी की कोई व्यक्ति अपने साथ स्याही या कोई ऐसी वस्तु लेकर अंदर नहीं जाएगा जो मतदान में व्यवधान उत्पन्न करें।
मतदान स्थल के अंदर केवल पीठासीन अधिकारी मोबाइल का उपयोग कर सकता है सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना पुलिस जहानगंज कमालगंज और नवाबगंज से आवश्यक पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगी, इस दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास कपिल कुमार, डीसी मनरेगा रणजीत कुमार, खंड विकास अधिकारी अमरीश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल, कमालगंज थाना प्रभारी रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article