24 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

आप विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड घोटाले में ईडी का बड़ा ऐक्शन

Must read

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। सुबह उनके आवास पर करीब 6 घंटे तक छापेमारी के बाद विधायक को ईडी (ED) की टीम अपने साथ ले गई। कथित वक्फ बोर्ड घोटाले (Alleged Wakf Board Scam) से जुड़े मामले में ईडी (ED) ने यह ऐक्शन लिया है। सुबह छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर पर काफी हंगामा हुआ। विधायक ईडी (ED)की टीम को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश करते रहे। उन्होंने अपनी सास के बीमार होने का हवाला भी दिया था।

सुबह करीब 7 बजे ईडी (ED) की एक टीम विधायक के ओखला स्थित आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची थी। विधायक ने काफी देर तक गेट नहीं खोला और जंगले से अफसरों के साथ बहस करते रहे।

मौके पर पुलिस और पैरा मिल्ट्री फोर्स (Para Military Force) के जवान भी मौके पर बुलाए गए। बाद में किसी तरह विधायक माने और अफसरों को अंदर आने दिया। 7 अफसरों की टीम घर के अंदर काफी देर तक जांच करती रही। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ईडी (ED) की टीम विधायक को अपनी गाड़ी में बिठाकर निकली।

AAP विधायक ने जताई गिरफ्तारी की आशंका, घर पहुंची ईडी की टीम

इस दौरान वहां मीडिया के अलावा स्थानीय लोगों और विधायक के समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो चुकी थी थी। काफी हो हंगामे के बीच पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के निकलने का रास्ता बनाया।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान (Delhi Wakf Board Chairman Amanatullah Khan) के खिलाफ 2016 में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने केस दर्ज किया था। बाद में कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की बात सामने आने पर ईडी (ED) ने केस दर्ज किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article