27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

आदर्श रामलीला मंडल की बैठक में प्रबल को दोबारा चुनाव गया मंत्री, दशहरा बजरिया फील्ड में मनाये जाने पर का प्रस्ताव

Must read

फर्रुखाबाद। श्री आदर्श रामलीला मंडल बैठक रविवार को मानस मंच” हुई बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मी कात गुप्ता ने की। बैठक में पिछले साल को आय व्यय की समीक्षा एवं इस वर्ष के लिये नई कमेटी के चयन की प्रक्रिया हेतु प्रस्ताव रखा गया जिस पर सर्व सम्मति से प्रबल त्रिपाठी को दोबारा मंत्री बनाया गया तथा बारात संयोजक राजेश कसेरे को बनाया गया।बाकी कमेटी पूर्ववत रही।
बैठक में आय व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष संजीव दीक्षित द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सदस्यों द्वारा अवलोकन के पश्चात स्वीकार किया गया। मानस मंच के सभी सदस्यों ने प्रस्ताव दिया गया कि भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज के स्थान पर दशहरा बजरिया फील्ड में मनाया जाये।
सदस्यों द्वारा कमेटी को इनकम टैक्स विभाग में पंजीकरण कराने पर स्वीकृति दी गयी ।

बैठक कमेटी के संरक्षक अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व श्री राम‌लीला कमेटी ला मंत्री कपिल गुप्ता आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article