यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। दीपावली का त्योहार निकट आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है वही आज आबकारी इंस्पेक्टर सचिन त्रिपाठी व तहसीलदार कर्मवीर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी। जब अधिकारी कस्बा अमृतपुर में स्थित देशी विदेशी बियर शॉप पर पहुंचे तो मौके पर सेल्समैनों में हड़कंप मच गया पहुंचे अधिकारियों के द्वारा स्टॉक रजिस्टर शराब आदि की जांच पड़ताल की गई वहीं आने वाले ग्राहकों से भी पूछताछ की गई की सेल्समैन ओवर रेट में शराब तो देता उसके बाद अधिकारियों की गाड़ी कस्बा राजेपुर के लिए निकल गई।
कस्बा राजेपुर मेंपहुंचे तहसीलदार व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सचिन त्रिपाठी के द्वारा कस्बा मे स्थित शराब की दुकानों को चेक किया गया। वही बताया कि 18 साल से कम उम्र व्यक्ति वाले को शराब नहीं दी जाए नाबालिक को किसी भी कीमत पर शराब न दी जाए साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। आगामी त्यौहार पर अगर कोई भी अराजकता फैलाना का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर व तहसीलदार के द्वारा शराब की दुकानो पर मारा जा रहा छापा
