26 C
Lucknow
Thursday, March 20, 2025

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूत शहीद जीत कुमार को अंतिम विदाई, उमड़ा जन सैलाब

Must read

यूथ इंडिया (प्रशांत कटियार )
फर्रुखाबाद। ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी,,,,,, आज शायद हर किसी के जहन में इस गाने की पंक्तियां आंखों में पानी के साथ गूंज रही थी, जब जिले का लाल मृत अवस्था में भी सीना तान लोगों के दिलों में देशभक्ति कूट-कूट कर भर रहा था। माताओं का रो-रो कर बुरा हाल था, घरों की छतें भीड़ों से भरी थीं।चारों ओर उमड़ी भीड़ अपने लाल को अंतिम विदाई दे रही थी,जैसे कोई शेर चला गया हो मानो धरती की छाती फट रही थी, जब गांव के वीर सपूत को उसके साथ ही कंधा दे रहे थे।
अंतिम विदाई का ऐसा गमगीन माहौल जब और दिल चीरने के लिए पर्याप्त हो गया जब उसे भारतीय सेना ने सलामी दी तो मानो युवाओं का जोश आतंक के खिलाफ और बढ़ गया।जनपद के ग्राम लुकुटपुरा का लाल, भारतीय सेना के वीर जवान जीत कुमार ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। कश्मीर के कुलग्राम में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जीत कुमार के पार्थिव शरीर के गाँव पहुँचते ही पूरे क्षेत्र में गम और गर्व का माहौल छा गया।
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे सैकड़ों लोगों के बीच देशभक्ति के भावुक नारे गूंज उठे:
जब तक सूरज चाँद रहेगा, जीत तेरा नाम रहेगा!
तू जिया देश के लिए, हम जिएंगे तेरी याद में।
वीरों की कुर्बानी को सलाम, हर भारतीय का ये पैगाम।
शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान।
जिलाधिकारी बीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी,सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह, जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा सहित वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र सिंह राठौर और कई गणमान्य लोगों ने शहीद जीत कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए, जिन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए अपने इस वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।
गाँव के हर घर में मातम का माहौल है, पर हर दिल में जीत कुमार के साहस और बलिदान के लिए गहरा सम्मान है। शहीद की मां ने गर्व के आँसू बहाते हुए कहा, मेरा बेटा देश के लिए मरा, मुझे गर्व है। उनके बलिदान ने पूरे गाँव को एक प्रेरणा दी है, और उनके नाम की गूंज अब हर बच्चे के मन में देशभक्ति की भावना भर देगी।
शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने संकल्प लिया कि उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा और देश की रक्षा के प्रति उनका यह अटल विश्वास हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article