सर्राफा एसोसिएशन के नाम पर एक और कमेटी घोषित
फर्रुखाबाद: व्यापारी राजनीति (business politics) के नाम पर फिर एक व्यापार मंडल (Trade Delegation) के अनुसांगिक संगठन की घोषणा हो गयी लेकिन काम के नाम पर सभी कुछ शून्य ही बना हुआ है। किसी भी जनहित की लड़ाई या संघर्ष में व्यापारी नेता के नाम पर ये लो अपनी तरफ से तो दूर दूसरे संगठन का सहयोग भी करने की जहमत नहीं उठाते और इकाई गठन और व्यापारी राजनीति से अपनीमहत्वाकांक्षाएं पूरी करने में जुटे हुए हैं।
हम बात कर रहे हैं प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व वाले भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की। जहां पर सिर्फ घोषणाएं होती हैं काम होता ही नहीं। इन लोगों ने फिर अपने अनुशांगिक संगठन सर्राफा एसोसिएशन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जिसमें अमित वर्मा अध्यक्ष व आशीष वर्मा महामंत्री , आनंद बर्मा कोषाध्यक्ष, अंकित बर्मा संगठन मंत्री , पवन बर्मा को संगठन का मीडिया प्रभारी, सुरेश चंद्र बर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बर्मा उपाध्यक्ष, अजीत सिंह बर्मा उपाध्यक्ष , धर्मेंद्र वर्मा मंत्री , शिवम बर्मा मंत्री, रिंकू वर्मा मंत्री, ओम बर्मा मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठन को मजबूत करने पर विचार भी किया गया। जो सिर्फ विचार ही बना हुआ है। लेकिन नगर संगठन के चेयर मैन को छोड़कर कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहा।
यहां बताना जरूरी है कि पिछले दिनों व्यापार फेडरेशन और व्यापार मंडल द्वारा रेलवे रोड को लेकर हुए आंदोलन में इस व्यापार मंडल का कोई भी सहयोग अथवा समर्थन पत्र देखने को नहीं मिला था। जबकि व्यापार फेडरेशन की पहल के बाद व्यापार मंडल मिश्रा गुट लोग जाने पर बैठे थे लेकिन घोषणाओं तक सीमित प्रतिनिधि मंडल अपने मौखिक सहयोग देने की हिम्मत तक नहीं जुटाई मगर जब सर्राफा कमेटी की घोषणा में माला पहनने का मौका आया अधिकांश पदाधिकारी पहुंच गये।
घोषणा के मौके पर प्रमोद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष , सुभाष चन्द्र अग्रवाल जिला चेयरमैन , राजीव पुरवार उपाध्यक्ष, आनंद मोहन वर्मा जिला महामंत्री, अतुल शंकर दुबे नगर चेयरमैन , जुल्फिकार अली, श्रीमती प्रीति पवन तिवारी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष , एडवोकेट अर्चना द्विवेदी महिला मोर्चा जिला महामंत्री, श्रीमती श्रद्धा दुबे महिला मोर्चा जिला संगठन मंत्री , श्रीमती सरस्वती देवी उपाध्यक्ष , डॉक्टर निधि मिश्रा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, डा गायत्री मिश्रा उपाध्यक्ष , उपस्थित रहे।


