मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगरिया ताजपुर निवासी सतीश चंद्र (young man) ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि 19 सितंबर की रात 11:00 बजे उक्त लोग खेत में भैंस जाने को लेकर गाली गलौच करने लगे l विरोध करने पर लात घुसो लाठी डंडों से मारा पीटा (beaten) l जिससे चोटे आई हैं l
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद से मेडिकल करवाया तहरीर के आधार एनसीआर दर्ज कर ली। संबंधित चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार को घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए


