30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

बोले मृतकओं के परिजन, अन्तिम संस्कार के लिये नहीं था किसी का दबाब

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में हुई घटना को लेकर मृतका के पिता रामवीर ने सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया समूहों पर चल रही भ्रामक खबरों को गलत बताया और स्पस्ठीकरण दिया। उन्होंने महेंद्र उर्फ पप्पू की उपस्थिति में मीडिया बाइट के माध्यम से स्पष्ट किया कि मृतका का अंतिम संस्कार बिना किसी दबाव के उनके परिवार और सगे-संबंधियों द्वारा किया गया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक एफआईआर के लिए कोई प्रार्थना पत्र उनके द्वारा पुलिस को नहीं सौंपा गया है। जो प्रार्थना पत्र उन्होंने पोस्टमॉर्टम के लिए दिया था, उसके आधार पर ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की गई है।
रामवीर ने मीडिया में फैल रही अन्य भ्रामक खबरों का भी जोरदार खंडन किया और लोगों से अपील की कि वे इन गलत खबरों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सच्चाई को लेकर कोई संदेह नहीं है और उनके परिवार ने सभी निर्णय स्वतंत्र रूप से लिए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article