यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज। मिनी मुम्बई के नाम से नगर कमालगंज का मशहूर गणेश महोत्सव प्रोग्राम में कल विसर्जन जुलूस में शामिल होने वाले युवक प्रिन्स कमल पुत्र राजेश कुमार कमल निवासी जवाहर नगर अपने दोस्त पंकज श्री वास्तव, सनी यादव निवासी मोहनपुर के साथ मोटरसाईकिल से गए थे विसर्जन जुलूस से वापस आते समय मसेनी चौराहा फरुखाबाद के निकट सामने से आ रहे साइकिल सवार से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे प्रिन्स कमल के सर में गंभीर चोट लगी और सनी यादव, पंकज श्री वास्तव भी गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी होते ही साथ चल रहे लोगों ने घर वालो को सूचित कर लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहा पर डॉक्टर ने प्रिन्स कमल को गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया और पंकज श्री वास्तव, सनी यादव का इलाज शुरू कर दिया गणेश सेवा समिति हर साल जुलूस में शामिल लोगों को हमेशा ही सावधानी बरतने की सलाह देते हैं।
विसर्जन जुलूस में गए युवकों की टक्कर तीन घायल
